
हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. दो आरोपी गिरफ्तार..
बिलासपुर–पुलिस ने हुक्का फ्लेवर और संबंधित सामग्रियों की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संयुक्त दबिश में दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल ₹2,57,120 की हुक्का सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई तारबाहर थाना और एसीसीयू (Anti-Crime and Cyber Unit) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।पुलिस को दिनांक 29 जून को सूचना मिली थी कि सीएमडी चौक और अग्रसेन चौक के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर और सामग्री बेच रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल दबिश की योजना बनाई गई।दो अलग-अलग स्थानों से आरोपी गिरफ्तारपुलिस टीम ने सबसे पहले सीएमडी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश दी, जहां आरोपी प्रदीप वाधवानी (42 वर्ष), निवासी पुराना बस स्टैंड, थाना सिटी कोतवाली को पकड़ा गया। उसके घर की तलाशी में भारी मात्रा में हुक्का फ्लेवर और अन्य सामग्री बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,28,910 है।
इसके बाद पुलिस ने अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर पर कार्रवाई की, जहां संचालक पवन गुप्ता (24 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा के पास से ₹28,210 की हुक्का सामग्री जब्त की गई।दोनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 4, 21(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णचंद सिदार (थाना प्रभारी तारबाहर), एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, तथा आरक्षक देवमुन पुहुप, नरेश बड़ा, निखिल राव, तदबीर पोर्ते, प्रेम सूर्यवंशी, भागीरथी गेंदले, राजेश श्रीवास, राहुल राजपूत और रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा।