
शराब पीने के लिए पैसे की मांग और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.11.2022 को प्रार्थी राजेन्द्र कुमार धुरी निवासी साईंस कॉलेज के सामने डबरीपारा सरकंडा बिलासपुर छ.ग. ने अपने भाई संजय धुरी के साथ आरोपी प्रदीप यादव उर्फ भाचा एवं अन्य साथियो के साथ मिलकर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने तथा मना करने पर गाली गलौच जान से मारने की धमकी देते स्टील के पाईप से मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1434 / 2022 धारा 294, 506, 323, 327, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई।जिस पर तत्काल आरोपियो की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियो की लगातार पता तलाश की जाकर आरोपी 1. प्रदीप यादव उर्फ चाचा पिता स्व. सतीश यादव उम्र 28 साल साकिन नूतन चौक अटल आवास सरकंडा 2. राजा यादव पिता विनोद यादव उम्र 18 साल साकिन अटल आवास सरकंडा को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का पाईप जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ,सउनि देवेन्द्र तिवारी आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर मनीष वाल्मिक सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।