
रिवॉल्वर धारी नशे के दो सौदागरों को सूचना के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…….पूरी कार्रवाई में रही अहम भूमिका…….
बिलासपुर–नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन सौदागरों के पास से देशी रिवॉल्वर और प्रतिबंधित कफ सिरप मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालापारा घोडादाना आस पास के पास एक बिना नंबर का स्पेंलडर मोटर सायकल में 02 व्यक्ति थैले में नशीली सिरप रखे हैं तथा बिक्री करने हेतु ग्राहको की तलाश कर रहे है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर थाना सिविल लाईन से त्वरित टीम तैयार कर मौके पर तस्दीक हेतु टीम रवाना किया तालापारा घोडादाना स्कुल के सामने पहुचे जंहा पर एक बिना नंबर का स्पेंलडर मोटर सायकल में 02 व्यक्ति खडे कर बैठे थे जैसे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हो पुलिस के पहुचते देखते ही उक्त दोनो व्यक्ति भागने के फिराक में अपने मोटर सायकल को आनन फानन में चालू कर रहे थे कि पुलिस के द्वारा मौके पर घेराबंदी किया और पूछताछ करने पर गुमराह करने लगे। जिसमे से एक व्यक्ति अपने हाथ में एक पीला सफेद रंग का वजनी थैला रखा हुआ था तलाशी लेने पर उक्त थैले में प्रतिबंधित नशीली सीरप रखा हुआ बरामद हुआ। तथा साथ में एक अन्य व्यक्ति के तलासी लेने पर पहने हुये जीस के पीछे जेब में एक लोहे का पीतलनुमा धातु का बना देशी रिवाल्वर जिसमें काले रंग का मूठ एवं काले रंग का रिवाल्विंग पार्ट लगा हुआ व एक नग जिंदा कारतुस बरामद हुआ नाम पता पूछने पर अपना नाम कमल साहू उर्फ छोटा , विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र दोनो निवासी पुराना बाजार काली मंदिर के पास सकरी बिलासपुर का रहने वाले बताये। आरोपीयो के विरूद्ध विधिवत 21 सी एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण की उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन एस.आर. साहू ,उपनिरीक्षक विष्णु यादव उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, आरक्षक शशिकांत जायसवाल , मनोज साहू,रंजीत खलखो, हितेश जोशी,बृजनंदन साहू का सराहनीय योगदान रहा है।