लूट और चोरी के मामले में दो लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार।और इनके पास से मोबाइल और मोटरसाइकिल जप्त की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल निषाद पिता साधुराम निषाद उग्र 25 वर्ष साकिन बडी कोनी दिनांक 02.12.21 के रात्रि करीब 09.00 बजे चिकन खरीदकर पैदल अपने कमरा जाते समय रिव्हर व्यू कालोनी मोड आम रोड के पास पहुंचा था अज्ञात मोटर सायकल चालक दो व्यक्ति आये मोबाईल लूटकर भाग गये थे की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-325/2021 धारा-392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, सरकण्डा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन/दिशा-निर्देश पर लूटे गये मोबाईल के आई.एम.ई.आई. नम्बर के आधार पर लोकेशन प्रदाय करने हेतु सायबर सेल बिलासपुर को प्रतिवेदन भेजा गया, जो लूटे गये मोबाईल का लोकेशन तोरव संतोषी मंदिर के पास तोरवा का होना पाये जाने से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील कुमार के हमराह में पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मकान में दबिश देकर आरोपी अमित खत्री पिता राजकुमार खत्री निवासी संतोषी मंदिर के पास व निखिल पाण्डेय पित राजेश पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी कोडियारी थाना शाहगंज जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम रेल्वे स्टेशन बिलासपुर को पकड़ थाना कोनी लाया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने प अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ लूटपाट करना एव पूर्व में भी कोनी क्षेत्र मे लूटपाट / चोरी करना स्वीकार किया, थाना कोनी के अपराध क्रमांक 189/21 धारा 392,34 भादवि = अपराध क्रमांक 346/21 धारा 379,34 भादवि के मामले में लूट/ चोरी के मोबाईल 03 नग किमत 40000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को थाना कोनी के तीनो अपराधो मे पृथ्क पृथ्क गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।