अवैध कबाड का परिवहन करने वाले दो लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस ने फिर एक बार अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले दो लोगो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है वही उनके पास से लाखों रुपये का कबाड़ एवं गाड़ी को जप्त कर लिया है।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों ने कबाड सामान परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित कि गया था।

इसी आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) स्नेहिल साहू के द्वारा आवश्यक दि निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे थाना सिरगिट्टी को मुखवीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर न्यू बस स्टैण्ड तिफरा के पास से मेटाडोर क. सीजी10आर0323 मे लोहे, टीने का कबाड़ सामान 9650 कि.ग्रा. एवं गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड के पास से मेटाडोर क. सीजी10सी 8980 लोहे, टीन का कबाड सामान 3980 कि.ग्रा. रखा हुआ पाया गया।

दोनो आरोपियों से अवैध कबाड व वाहन कीमती जुमला 4,11000 रूपये की जप्ति की गई। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कबाड सामान 13630 कि.ग्रा. किया गया जप्त। अवैध कबाड सामान परिवहन में प्रयुक्त वाहन मेटाडोर सीडी10आर 0323 एवं मेटाडोर सीजी10सी 8980किया गया जप्त। नाम आरोपी – 1.शंशाक भोषले पिता सोमेश्वर भोषले उम्र 30 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर 2.विनय राय पिता अमरलाल राय उम्र 24 वर्ष निवासी नागपुर थाना पोर्ड चिरमिरी जिला कोरिया,के कब्जे से कबाड एवं वाहन जप्त कर आरोपियों को धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि मे गिरफ्तार क दिनांक 03.02.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह. प्र.आ 1412 बलराम विश्वकर्मा, प्र.आर. 765 संतोष सिंह आरक्षक बोधुराम कुम्हार, कमलेश्वर, अफाक खान एवं मिथलेश सोनी, की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button