दो सड़क छाप मजूनुओ को छेदखानी के मामले में पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती को घर जाते समय उसका पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करने वाले दो सड़क छाप मजनूओ को तोरवा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीयों के द्वारा कपड़ा दुकान बुधवारी बाजार से काम कर घर वापस जाते युवती के साथ छेड़खानी करने पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त आरोपी घटना कारित कर फरार था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये। उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर आरोपीयों का पता तलास कर संभावित निवास में दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपी 1. अनिल उर्फ राजू सा पिता श्याम कुमार साहू उम्र- 29 वर्ष 2. मनिष निर्मलकर पिता बबला निर्मलकर उम्र 24 साल – दोनो निवासी ग्राम देवरीडीह काली मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को 24 घण्टे के अन्दर पकड़ा गया।और इन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है। महिला संबंधी अपराध में तोरवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई जारी है।
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू प्र.आर.- 125 विमला मनहर एवं आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, अशोक चन्द्रकर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।