दो चोर और चोरी का माल खरीदने वाले एक दुकानदार को पुलिस ने किया गिरिफ्तार,एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने की कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में विगत चार माह पहले एक घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।जहा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार दुकानदार को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18/07/22 को प्रार्थी विवेक झा निवासी सरकंडा के घर से चांदी का मेंहदी , सोने का टॉप्स ,चांदी का अंगूठी, मंगलसूत्र चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस घटना के बाद पुलिस लगातार चोरों की पतासाजी में जुटी हुई थी।वही पुलिस को पता साजी में जानकारी हुई की आरोपी सुखदेव वर्मा पिता मुन्नालाल 23 वर्ष चिंगराज पारा और सतीश ठाकुर पिता राम निहोर 28 वर्ष इमलीभाठा को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से पूछताछ में चोरी के माल को सोनार दुकान में बेचना बताया। चोरों की निशानदेही पर सोनार राकेश कुमार स्वर्णकार पिता जयप्रकाश 47 वर्ष सदर बाजार के कब्जे से सम्पूर्ण संपत्ति कुल 44 ग्राम चांदी 3 ग्राम सोना बरामद किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में accu से देवमुन पुहप विवेक राय , सत्या पाटले ,गोविंद शर्मा , रामलाल सोनवानी की विशेष भूमिका रही।