पुलिस ने किया चार चोरियो का पर्दाफाश,दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने इन चोरों के साथ साथ चोरी का माल रखने वाले गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से चोरी का समान भी बरामद कर लिया गया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र में साल के शुरुवात में ही जनवरी माह में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी।इस मामले में सरकंडा पुलिस और एसीसीयू दोनो इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की पतासाजी में जुटे हुए थे।पुलिस इस घटना के बाद से इस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की जानकारी इकठ्ठा कर रही थी।वही गहन और बारीकी से सौ से अधिक सिसिटीवी फुटेज के बाद पुलिस को आदतन चोर गिरोह के शामिल होने के बारे में जानकारी मिली।वही पुलिस ने कुछ संदेही को लेकर आई और पूछताछ में महंगा शौक पूरा करने के लिए ये लोग समूह बनाकर चोरी करते थे। मुख्य आरोपी अनिल निषाद उर्फ अन्ना (32) अटल आवास लिंगियाडीह और भागीरथी साहू (30) दुर्गा नगर लिंगियाडीह है। पुलिस ने दोनों को पकड़कर चोरी का खुलासा हुआ। इन दोनो आरोपी से पूछताछ के दौरान सरकंडा क्षेत्र के चार चोरियों में आरोपी अनिल निषाद ने 44 ग्राम सोने आईआईएफएल गुड लोन कंपनी में गिरवी रखकर लेना बताया था। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर सैय्यद इमरान हुसैन (36) ग्रीन पार्क कॉलोनी से 44 ग्राम सोने का जेवर जब्त किया।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन स्थानों पर की थी चोरियां

2 जनवरी को सरकंडा देवनंदन नगर फेस वन निवासी अनिल कुमार राठौर के सूने मकान से जेवर व कैश सहित करीब 12 हजार रुपए की चोरी।

14 जनवरी की सुबह 7.30 बजे बिजौर स्थित लक्ष्मी ग्रीन सिटी निवासी सुनील कुमार गुप्ता के सूने मकान से जेवर व कैश सहित करीब 1 लाख 27 हजार रुपए की चोरी।

30 जनवरी को राजकिशोर नगर निवासी विवेक मिश्रा के सूने मकान रुपए की चोरी। से जेवर व कैश सहित 25 हजार

31 जनवरी को ग्राम नगोई निवासी गजेंद्र कुमार श्रीवास के मकान का ताला तोड़कर जेवर, बर्तन सहित 4 हजार रुपए की चोरी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक अजय वारे, उप निरीक्षक राज सिंह प्रभारी पुलिस चौकी मोपका उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, दीपक यादव, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, विजेन्द्र रात्रे व थाना सरकण्डा की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भुमिका रही।*

Related Articles

Back to top button