
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में एक नाबालिग आरोपी को तत्काल गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.01.2023 को पीडित नाबालिग की मॉ द्वारा थाना सरकंडा में विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध अपनी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई।जिस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे।जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पतासाजी करते हुये विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि. एच. आर. यदु प्र. आर. प्रमोद सिंह, विनोद यादव, आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।