बिलासपुर में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर पुलिस सख्त, सघन जांच अभियान जारी…..

बिलासपुर– जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों के पालन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संभावित दुकानों और विक्रय स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी है, ताकि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित है और यह अत्यंत खतरनाक होता है। इसके कारण दुपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों और पक्षियों के गंभीर रूप से घायल होने सहित कई बार जानलेवा हादसे सामने आ चुके हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति चाइनीज मांझे की बिक्री या भंडारण करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का न तो उपयोग करें और न ही इसकी खरीद-बिक्री में शामिल हों। यदि कहीं भी इसकी अवैध बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button