पुलिस कॉप ऑफ द मंथ निरीक्षक फैजुल का चला कानूनी डंडा,आबकारी आर्म्स और फरार के साथ स्थाई वारंटी आरोपियों की हुई धरपकड़

बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र इन दिनों लगातार अपने क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहा है।और जिसके कारण इस क्षेत्र में पुलिस का प्रभाव भी दिखने लगा।

वही चलाए जा रहे निजात अभियान का असर भी इस क्षेत्र में काफी हद तक कारगार साबित हो रहा है।लगातार निजात अभियान के तहत गांजा और अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई कर इनसे जुड़े आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को सरकंडा थाना प्रभारी और पुलिस विभाग के कॉप ऑफ द मंथ फैजुल शाह ने कार्रवाई करते हुए।नशे के कारोबार के लिए बदनाम बसोड़ मोहल्ला में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम के गैर जमानती मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।जबकि इसके पहले भी इस मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई की गई थी।साथ ही साथ अन्य मामले के 02 फरार आरोपी भी पकड़े गए साथ ही 01 स्थाई वारंट भी तामील किया गया।01 प्रकरण आर्म्स एक्ट में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।सोमवार की इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस ने कुल 13 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर इन्हे हिरासत में ले लिया।जहा इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button