पुलिस ने किया सराहनीय कार्य,एक नई पहचान के साथ पुलिस वार्ड संगी

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस की अनोखी पहल वार्ड संगी के द्वारा देखने को मिली।

सोमवार को पहला इनका कार्य सिविल लाइन थाना के वार्ड संगी ने तिलक नगर चांटापारा में घूम रहे अर्ध विछिप्त व्यक्ति जिसे वार्ड वासियों द्वारा वार्ड संगी निर्मल सिंह को सूचना दिए उक्त व्यक्ति को अपना नाम पता मालूम नहीं है।

उक्त विछिप्त व्यक्ति को वार्ड संगी प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह के द्वारा सिविल लाइन पेट्रोलिंग के माध्यम से मुलाहिजा करा कर इलाज हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में भर्ती कराया गया उक्त कार्य में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिलक नगर वार्ड संगी प्र आर निर्मल सिंह ठाकुर ,पेट्रोलिंग से आरक्षक किशोर वानी ,आरक्षक शिव कुमार जोगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वही दूसरा कार्य सरकण्डा थाना पुलिस ने किया।जो सरकंडा पुलिस ने मानवीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिक के शव के अंतिम संस्कार में सहयोग किया। राजकिशोर नगर से कॉलोनी के लोग थाना सरकंडा आकर थाना प्रभारी के समक्ष लिखित निवेदन किये कि कॉलोनी में निवासरत एक रिटायर्ड fci विनोद कुमार आचार्य पिता मानिक लाल fci colony, BT/12, राजकिशोर नगर बिलासपुर के रहने वाले अधिकारी का 75 वर्ष अवस्था में निधन हो गया है।लेकिन उनकी पत्नी भी तोरवा में अलग रहती है,जो अभी आने में शारीरिक रूप से असमर्थ है. बेटा मानसिक रोगी है, बेटी भी मानसिक रूप से असमर्थ है. थाना प्रभारी ने निवेदन को पूरी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में जानकारी देते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया व निर्देश के परिणामस्वरूप बिट संगी वार्ड 51 भागवत चंद्राकर को सहयोग के लिए नियुक्त किया तथा वार्ड पार्षद संध्या तिवारी को दूरभाष पर सूचित किया, पार्षद ने भी पूरी गंभीरता से सहयोग का आश्वाशन दिया। तत्काल शव के लिए फ्रीज़र आदि की व्यवस्था कि गई।

रात्रि होने से बिट संगी को कॉलोनी के वासिओ के साथ ही शव के पास लगातार उपस्थित रहने का निर्देश थाना प्रभारी ने दिया। रायपुर के मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया, परिजन देर रात्रि में आ गए। बेटा चुकि मानसिक बीमार है,उसकी भी उचित व्यवस्था के लिए परिजनों की सहमति लेकर विधिवत कार्यवाही में भी सरकंडा पुलिस सहयोग करना चाहती है।आज शव वाहन के जरिये विधिवत कॉलोनी के रह वासिओ व बिट संगी के साथ विधिवत सम्मान पूर्वक वरिष्ठ नागरिक के शव का दाह संस्कार तोरवा मुक्तिधाम में सम्पादित हुआ.वार्ड पार्षद संध्या तिवारी जी का भी योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button