नशे और चोरी के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

बिलासपुर-नशे के कारोबारियों के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मेडिकल शॉप की आड़ में नशीली दवा बिक्री करते थे।

इनके पास से कुल 435 नग कोडीन युक्त कफ सिरप और 500 नग नाइट्रोमेक 10 टेबलेट व एक फोर्ड फिगो कार जप्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत करीब 8 लाख से अधिक बताई जा रही है।

एक आरोपी का सुखेन्द्र केवट बिलासपुर के देवरीखुर्द का.. तो दूसरा आरोपी अरमान खान कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी का रहने वाला है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21,,22 सी NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वही दूसरे मामले में भी बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना तिवारी पेट्रोल पंप सिरगिट्टी के पास से देर रात ट्रक चोरी हुई थी।

कोरबा के हरदीबाजार से बरामद गाड़ी हुई। आरोपी ट्रक के सामने का ग्लास तोड़ कर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर ट्रक चोरी कर भागा था।

जांजगीर जिले के बलौदा का रहने वाला अर्जुन पाटले सिरगिट्टी के रहने वाले वीरेंद्र सिंह का ट्रक चलाता था। ट्रक मालिक ने रिपोर्ट लिखाई, कि बीते 7 सितम्बर को अज्ञात चोर द्वारा तिवारी पेट्रोल पम्प के पास से सामने का कांच तोड़कर किसी मास्टर चाभी से गाड़ी चोरी कर लिया गया है। सिरगिट्टी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोरबा के हरदीबाजार से ट्रक समेत आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button