सराफा व्यापारी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा..छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त….
बिलासपुर–कोरबा में विगत रविवार 05 जनवरी 2025 की रात को कोरबा सराफा एसोसिएशन के सदस्य स्व. गोपाल राय सोनी के हत्यारों के पकड़ने पर पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, पुलिस अधिक्षक सिध्दार्थ तिवारी, थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास एवं सफलता पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन विशेष अभार व्यक्त किए।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष रूप से पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं पुलिस अधिक्षक महोदय से मिलकर घटना के दोषियों को पकड़ने के लिये निवेदन किए थे, एवं पुलिस विभाग तथा कोरबा जिला अध्यक्ष रामकुमार सोनी से घटना से संबंधित जाँच-पड़ताल की जानकारी हेतु लगातार जुड़े रहे।
विशेष सूत्रों से पता चला है कि इस दर्दनाक घटना की मार्मिक मूल्यों को मद्देनजर रखते हुए कोरबा पुलिस अधिक्षक सिध्दार्थ तिवारी ने प्रण लिया था कि जब-तक दोषियों का गिरफ्तार नहीं कर लेता तब तक कार्यालय में प्रवेश नहीं करूंगा, तब से साईबर सेल में ही बैठकर सात दिन अथक प्रयास किये एवं आज उनका प्रण पूरा हो गया।अपने एवं टीम के अथक प्रयास से हत्यारों को पकड़ लिया गया है। पुलिस अधिक्षक महोदय आज सफलता के बाद निरंतर सेवाओं के लिये अपने कार्यालय में प्रवेश किये।
उक्त घटना में पुलिस विभाग द्वारा किये गये सफलतापूर्वक कार्य से दोषियों में एक भय व्याप्त होगा एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं में रोक लगेगी। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन पुलिस विभाग की टीम को पूनः अभिनंदन करती है एवं अभार व्यक्त करती है।उक्त दर्दनाक घटना के दोषियों के पकड़े जाने पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन गृह मंत्री विजय शर्मा का भी अभिनंद एवं अभार प्रेषित करती है।