लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, बिलासपुर के दो युवक और एक नाबालिक को किया ग्रिफ्तार
बेमेतरा-बेमेतरा पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी।सीसीटीवी फूटेज से आरोपियो की गई पहचान।जहाँ पर बेमेतरा पुलिस ने दो युवक और एक नाबालिक को चोरी के मामले में ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया है।वही इनके पास से चोरी में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल,औजार,नगद रकम जप्त किया गया।बेमेतरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरवरी माह के दिनांक 23 तारीख को प्रार्थी अवधेश विश्वकर्मा पिता बल्दू विश्वकर्मा उम्र 28 साल साकिन सुंदर नगर बेमेतरा ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.02.2022 को वह अपना मंडी काम्प्लेक्स स्थित विवो सर्विस सेंटर दुकान को बंद कर घर चला गया था, दिनांक 23.02.2022 के सुबह लगभग 09.30 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि इसके विवो सर्विस सेंटर दुकान के बाहर गेट का ताला टुटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो अन्दर के दरवाजा में लगे ग्लास टुटा हुआ था। दुकान अन्दर कमरा में जाकर देखा तो काउंटर के दराज में रखे नगदी रकम 10,590 रूपये, एक नग मोबाईल चार्जर पुराना कीमती 500 रूपये, एक नग एलईडी टार्च कीमती 300 रूपये, एक नग रिपेयर टूल्स कीमती 300 रूपये कुल कीमती 11,690 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का ताला व कांच को तोडकर रात्रि में अन्दर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 122/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 26.02.2022 को प्रार्थी दिलीप कुमार साहू पिता फिरंगी दास साहू उम्र 32 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.02.2022 को रात्रि 09.00 बजे लगभग अपना मेडिकल स्टोर्स बंद कर अपना घर ग्राम बसनी चला गया था आज दिनांक 26.02.2022 को सुबह 10.00 बजे मेडिकल आकर सटर को खोलने के लिए देखा तो सटर गेट का ताला टुटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो मेडिकल के काउंटर के दराज का लक टुटा हुआ था जिसमें रखे चिल्हर व नगदी रकम लगभग 7000 रूपये नहीं था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल स्टोर्स के सटर में लगे ताला को तोडकर रात्रि में अन्दर प्रवेश कर काउंटर अन्दर रखे नगदी रकम 7000 रूपये लगभग को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 127/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 26.02.2022 को प्रार्थी गौतम चंद जैन पिता स्वं. भीमराज जैन उम्र 46 साल साकिन बीजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.02.2022 को रात्रि 08:00 बजे लगभग अपना मेडिकल स्टोर्स बंद कर अपना घर ग्राम बीजा चला गया था दिनांक 26.02.2022 को सुबह 08:00 बजे मेडिकल स्टोर्स आकर दरवाजा को खोलने के लिए देखा तो दरवाजा में लगे कुंडी क्षतिग्रस्त होकर निकला हुआ था मेडिकल अन्दर जाकर देखा तो मेडिकल के काउंटर के दराज खुला हुआ था जिसमें रखे चिल्हर व नगदी रकम लगभग 10000 रूपये नहीं था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल स्टोर्स के दरवाजा में लगे कुंडी को क्षतिग्रस्त रात्रि में अन्दर प्रवेश कर दराज में रखे चिल्हर व नगदी रकम 10000 रूपये लगभग को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 128/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला की बिलासपुर के थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति लोग बेमेतरा क्षेत्र में चोरी की वरदात कर घूम रहे है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस रवाना होकर बिलासपुर थाना कोनी क्षेत्र से तीन संदिग्ध युवक किशन गंधर्व, विकास विश्वकर्मा एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकडा गया। उक्त तीनो संदेहियो से पुछताछ करने पर उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। और बताया कि दिनांक 22.02.2022 को चोरी करने से पहले बेमेतरा के हाटल/लॉज में रूक कर दिन में बेमेतरा शहर और देवरबीजा क्षेत्र का रैकी कर शाम को हाटल/लॉज छोडकर मोटर सायकल को अंधेरे में छुपाकर और विकास विश्वकर्मा को आने जाने वालो के ऊपर नजर रखने के लिए खडी कर किशन गंधर्व, एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ सब्बल (सुम्बा) से ताला तोड कर चोरी करना बताया। उक्त आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल CG – 10 – NB – 6289 कीमती 55000/- रूपये, सब्बल (सुम्बा), नगदी रकम 1000/- रूपये कुल जुमला 56000/- रूपये जप्त कर बरामद किया गया।
उक्त आरोपीगण बेमेतरा के होटल/लॉज में रूके थे होटल संचालक द्वारा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति करने पर उन्हे भी दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी 1. किशन गंधर्व पिता पंचराम गंधर्व उम्र 22 साल 2. विकास विश्वकर्मा पिता गोरेलाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल दोनो साकिनान वार्ड नं. 54 चिंगराजपारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06.03.2022 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को आज दिनांक 06.03.2022 को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक ढालसिंह साहू, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, विजेन्द्र टंडन, लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे, रवि साहू, धनेश लहरे, राजेश ध्रुव, राजकुमार भास्कर, मनीष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।