रेस्टोरेंट और चश्मा दुकान में कांच तोड़कर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बिलासपुर-बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग में स्थित एक रेस्टोरेंट और चश्मा दुकान में लाखो की रुपये की चोरी की घटना सामने आई थी जिसमे पुलिस ने सफलता पा ली, और चोरी की रकम भी बरामद कर ली गई है।थाना सिविल लाइन से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शांतनु सोम पिता बिजन कुमार सोम उम्र 35 वर्ष निवासी गुरूनानक चौक तोरवा की रिपोर्ट पर अपराध कम 1122/ 2021 धारा 457380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया या विवेचना दौरान घटना का विडियो फुटेज प्राप्त किया एवं विडियो फुटेज के आधार पर घटना कारित करने से संघर्षरत बालक उम्र 18 वर्ष के रूप में पहचान हुई जो बाल संप्रेषण गृह में निरूद्ध होने की जानकारी प्राप्त होने से बाल गृह से अनुमति प्राप्त कर दिनांक 22/10/2021 के 15.10 बजे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।

जो कि पूछताछ पर सोम चश्मा दुकान से करीबन 60,000/- रुपए चोरी करना कि चोरी के पैसे में से करीब 8 हजार रुपये खर्च करना बताकर व पैसा 52,000/- रूपए मामा श्रवण साहु को देना लेख कराया। जिसके श्रवण साहू को उसके निवास स्थान राजकिशोर नगर से घेराबंदी कर गया एवं श्रवण साहू से किया गया जो कि चोरी का पैसा [करीबन 52.000/- रूपए अपने भांजे के दिए जाने पर अपने पास रखना चोरी के पैसे से आरके मोबाईल दुकान राजकिशोर नगर सरकंडा से एक मोबाइल कीमत 7300/-रुपए खरीदना बताया आरोपी श्रवण से नगद 44.000/-रूपए एवं स्वीट मोबाईल बरामद किया गया। प्रकरण की सूचना एसपी बिलासपुर तथा अति पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं सी. एस.पी सिविल लाईन बिलासपुर से दिशा निर्देश प्राप्त कर संपूर्ण कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button