सिरगिट्टी क्षेत्र में चोरी के दो मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, एक मामले में तो घर में काम करने वाले नौकर ने डाला था डाका

बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र में चोरी के दो मामले का खुलासा किया है दोनों मामलों के सभी आरोपियों को पकड़ने में सिरगिट्टी पुलिस ने सफलता हासिल की है।

चोरी का आरोपी

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पहले मामले में एक प्रार्थीया जो अपने पेंशन का पैसा लेकर घर जा रही थी।उसके साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।मामले की सूचना में पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था जिसमें आरोपी खेम सिंह लोनिया पिता जयनारायण लोनिया उम्र 19 वर्ष शांति नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी निवासी का सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उसे सफलता के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी द्वारा चोरी किए गए पूरे 41000 हजार रुपये को बरामद किया है।

वही दूसरे मामले में रामा लाइफ सिटी में रहने वाले परिवार में ही काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मालिक के घर में ही डाका डाला था नौकर (1) प्रभात यादव पिता बेदराम यादव उम्र 20 साल साकिन ग्राम डोगरिया थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार , हा.मु. इन्द्रपुरी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (2)राकेश यादव उर्फ कमल यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 साल साकिन धनेली थाना भाठापारा जिला बलौदा बाजार, हा.मु. इन्द्रपुरी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी ।(3 )महिला साथी आरोपी लक्ष्मीं बाई इंद्रपुरी सिरगिट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा चोरी किए गए पैसे और जेवरात को भी पूरी तरह बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस सभी आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ताकि अन्य मामलों में भी खुलासा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button