
तीन सगी बहनों पर जानलेवा हमला, क्षेत्र में सनसनी….एक की हालत नाजुक….जांच में जुटी पुलिस…..
बिलासपुर– शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित बहतराई भूकंप ऑफिस के पास उस समय सनसनी फैल गई जब अटल आवास परिसर में तीन सगी बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में उर्मिला श्रीवास, प्रमिला श्रीवास और सरिता श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों को आनन-फानन में सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित बहनें मूल रूप से कोरबा जिले के बांकी मोंगरा की निवासी हैं और यहां किराए पर रहकर पास ही स्थित “रजाई-गद्दा” दुकान में काम करती थीं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।
इस जघन्य हमले ने न सिर्फ अटल आवास कॉलोनी बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे इस तरह की वारदात शहर के अंदर हो गई। अब सबकी निगाहें पुलिस पर टिकी हैं – क्या वो समय रहते आरोपियों को पकड़ पाएगी?