रेलवे ट्रैक पर मिली अधेड़ की लाश… ट्रेन से कटकर मौत की आशंका… जांच में जुटी पुलिस….

बिलासपुर–जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोखंडी में रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सेंदरी निवासी राजकुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक पर लाश देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि राजकुमार यादव की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। घटनास्थल पर शव की स्थिति भी इस आशंका को मजबूत करती है। हालांकि, वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवारजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजकुमार की शिनाख्त की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी और वजह से अधेड़ की मौत हुई है। घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button