हेवेन्स पार्क होटल में बाउंसर पर जानलेवा हमला…. जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर–शहर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हेवेन्स पार्क होटल में शनिवार की रात होटल में तैनात बाउंसर पर कुछ युवकों ने मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल बाउंसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, तोरवा के पुराना पावर हाउस इलाके के रहने वाले राजा सिंह ठाकुर होटल हेवेन्स पार्क में बाउंसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे से उनकी ड्यूटी थी। रात करीब 10 बजे तीन युवक नशे की हालत में होटल पहुंचे और बार में जाने की जिद करने लगे। जब राजा सिंह ने उन्हें रोका तो वे बाहर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर से अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। मना करने पर उन्होंने बाउंसर से बहस की।

रात करीब 11 बजे, ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय राजा सिंह को होटल के बाहर ओम सलूजा और शिवम सलूजा नामक युवक मिले। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले मिर्ची पाउडर आंखों में डाला गया, फिर धारदार हथियार से जांघ और कंधे पर वार किया गया।

होटल के अन्य बाउंसर शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे और हमलावरों को खदेड़ा। इसके बाद घायल राजा सिंह को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने ओम सलूजा, शिवम सलूजा और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button