रपटा पुल से गिरा बुजुर्ग, मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर–सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रपटा पुल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश नदी में मिली। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग नशे की हालत में पुल से नीचे नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में शरीर पर अंदरूनी चोटों के कारण मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग शराब पीकर नदी किनारे चल रहा था, तभी उसके पैर फिसल गए और वह पानी में गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोग और कुछ मछुआरों ने नदी से लाश निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो सके। थोड़ी देर बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग का शव बाहर निकाला गया।

अब तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button