सराफा दुकान में गोलीकांड का मास्टर माइंड एक्स आर्मी मेन सहित 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिलासपुर के उसलापुर के नेचर सिटी में हुई ज्वेलरी दुकान के मालिक को गोलीमार कर लूट करने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड एक्स आर्मी मेन सहित 5 आरोपियों को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिसमें से एक आरोपी अभी फरार है।। पकड़े गये पांचो आरोपी में से 3 झारखंड के रहने वाले जबकि दो बिलासपुर के रहने वालेहै। बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि

25 जनवरी के सकरी थाना क्षेत्र से लगे सती श्री ज्वेलर्स दुकान में देर शाम छह नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसे और बंदूक के दम पर लूट करने लगे। ज्वेलरी लूटते हुये देख जब कारोबारी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों में एक ने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी। घटना में सराफा कारोबारी आलोक सोनी के हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे।

इधर वारदात की सूचना के बाद मौके पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये थे। घटना के बाद सायबर सेल और पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की खोज शुरू की गई। पुलिस को दुकान में आरोपियों के द्वारा जो बैग लाया गया था उससे इस जांच में बहुत कुछ सफलता मिली। वही जाँच के दौरान पुलिस को पता चला की इस घटना में बिलासपुर और बाहर के लोगों का हाथ है जिस पर पुलिस को शक था उस पर नजर बनाकर लगातार सतत निगरानी रख कर मास्टर माइंड एक्स आर्मी मेन तक पहुँच गए।।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी जो एक्स आर्मी में रह चुका है और ये गांजा का कारोबार कर रहा है गांजे लेने की डील करके इसको माल डिलेवर करने के बहाने यहाँ बुलाया गया और इसे उसी समय ग्रिफ्तार किया गया वही ग्रिफ्तार करने गए दो पुलिस कर्मियों को भी चोट पहुचाया और भागने की कोसिस करता रहा लेकिन पुलिस की पकड़ से भाग नही पाया।और इसके ग्रिफ्तार होते ही पूरा मामला का खुलासा होगया जिसमें झारखंड के एक गिरोह का हाथ है, जिसके बाद एक टीम को झारखंड के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने लूट के सभी 5 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।वही 6वा आरोपी अभी फरार हैजिसको जल्द ही ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।।पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम इस प्रकार है
गिरफ्तार आरोपी 01. दिनेश बांधेकर उर्फ दिनू पिता रूप महाजन , उम्र 40 साल , निवासी तालापारा बिलासपुर , हाल मुकाम दिनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर । 02. राजू साव पिता कृष्णा कसेर , उम्र 39 साल , निवासी मरारगली मगरपारा बिलासपुर , थाना सिविल 03. मो . मजहर अंसारी पिता सरीफ अंसारी , उम्र 39 साल , निवासी पुराना कब्रीस्तान करबला चौक दुर्गी बस्ती बड़का काना , थाना पतरातू , जिला रामगढ़ झारखण्ड । 04. जितेन्द्र शर्मा उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम हेहल बड़का काना , थाना पतरातू , जिला रामगढ़ झारखण्ड । 05. मोहम्मद नजीर अंसारी पिता मोहम्मद सगीर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ थाना नैसारा , जिला रामगढ़ झारखण्ड ।

Related Articles

Back to top button