मुल्कराज होटल के संचालक यश अजमानी को पुलिस ने गुंडा लिस्ट में किया शामिल

बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले होटल संचालक को बिलासपुर पुलिस ने गुंडा लिस्ट की सूची में नाम शामिल किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस की निगरानी बदमाश की सूची में होटल संचालक के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले में दर्ज है।

थाना प्रभारी हैजुल शाह ने जानकारी देते हुए बताए की थाना तोरवा –कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के आदतन आरोपी यश अजमानी पिता स्व. गुरमीत सिंह उम्र 26 साल निवासी दयालबंद कैरियर पाइंट के पास थाना कोतवाली हाल मुकाम मुल्कराज होटल बुधवारी थाना तोरवा जिला बिलासपुर के द्वारा तोरवा / कोतवाली क्षेत्र में गाली गलौच, मारपीट, हत्या का प्रयास,आम जगह पर शराब पीना जैसे अपराध घटित किया गया है।साथ ही साथ अपने होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर शराब पिलाने का कार्य भी कराया जाता रहा है।और अपने होटल परिसर में आए ग्राहकों से मारपीट करना गाली गलौच करना आम बात हो गई थी। और लगातार अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। इसके विरूद्ध पुलिस ने कई बार चालानी कार्यवाही की गई है किन्तु बदमाश के चाल चलन में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है, तथा लगातार अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। अपराध में अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। फिर भी अपने आचरण में सुधार नही लाया है। उक्त आरोपी का स्वच्छंद रहना समाज के हित में नहीं है। आरोपी के अपराधिक प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिए गुण्डा सूची में नाम लाया जाकर लगातार निगरानी करना आवश्यक है। उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आदतन आरोपी यश अजमानी पिता स्व. गुरमीत सिंह उम्र 26 साल निवासी दयालबंद कैरियर पाइंट के पास थाना कोतवाली हाल मुकाम मुल्कराज होटल बुधवारी थाना तोरवा जिला बिलासपुर का गुण्डा सूची में नाम शामिल किया गया।

Related Articles

Back to top button