कबाड़ी की दुकान में पुलिस ने की छापामारी, चोरी के माल के साथ कबाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-अवैध कबाड़ के खिलाफ कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कबाड़ी को ग्रिफ्ताऱ कर,उसकी दुकान में रखे लाखो रुपये का चोरी के कबाड़ को जप्त करते हुए,हिरासत में ले लिया है।

कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कबाड़ के खिलाफ उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 245 सोभनाथ यादव को इसी तारतम्य में सूचना मिला की आईटीआई गेट कोनी कबाडी अकबर खान के गोदाम से अवैध कबाड़ से भरी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 8234 में भरा जा रहा है तो पुराने कबाडी अकबर खान के कबाडी गोदाम में दबिश देकर तलाशी ली गई।

अकबर कबाडी गोदाम में छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी 8234 क्रीम रंग का खड़ा कर उसके अंदर 06 नग नई नीले रंग की लोहे की पाईप लंबाई 8 फिट,गोलाई ढाई इंच,एक लोहे का नया जैक 75 टन वाला रूबि लिखा हरा रंग तथा गोदाम में लाल रंग की पुरानी एक्टीवा की बाडी व चेचिस दो नग लोहे के गेट, सायकल के पार्टस, विद्युत मोटर व अन्य पुराने सरिया कुल वजनी 03 क्विटल,20 किलो किमती 9600 रूपये एवं वाहन किमती 1,50,000 (डेढ लाख रूपये करीबन ) बेचने की तैयारी कर रहा था ।

धारा 91 जाफौ कि नोटिस बैधानिक कागजातो की मांग की गई नही होने पर चोरी की सम्पत्ति का संदेह होने पर आरोपी अकबर खान पिता लतीफ खान उम्र 40 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा हाल मुकाम कोनी बिलासपुर के विरूद्व धारा-41(1-4)जा.फौ. / 379, भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button