चर्चित आरक्षक की शह में संचालित जुआ फड़ में पुलिस का छापा….चार जुआरी के साथ हथियार ताश और नगद रकम बरामद…..मस्तूरी थानेदार लाइन हाजिर….चर्चित आरक्षक को अभयदान
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने मस्तूरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई।वही इन जुआरियो के पास नगद रकम ताश की पत्ती मोबाइल फोन और हथियार बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरवा में कुछ बदमाशों द्वारा जुआ खिलाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए।इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना मस्तूरी एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर के बताये गये जगह पर जाकर छापामार कर रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गये एवं 04 जुआरियों को पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए, पकडने मे कामयाबी मिली है। पकडे गये जुआडियों से तलासी के दौरान जुआडियों के कब्जे से नगदी रकम 87590 रुपए, 52 पत्ती ताश तथा लोहे के धारदार हथियार मिले। साथ ही आरोपियों द्वारा इस कार्य में प्रयुक्त 6 मोबाइल को भी जप्त किया गया।
कुल 87590रू , 06 नग मोबाईल सेट 04 नग धारदार हथियार जप्त किया गयाहै ।जप्त कर इन जुआरियों को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थानेदार पर गिरी गाज…..चर्चित आरक्षक को अभयदान
इधर जुआ के फड़ में पुलिस का छापा पड़ने के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने मस्तूरी थानेदार ऊपर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया।बताया जा रहा की लंबे समय से कार्य में लापरवाही और कई शिकायते के बाद यह आदेश निकाला गया।लेकिन वही सूत्र यह बताते है की जुआ का वीडियो सामने आया था।जिसमे यह बताया जा रहा था की पुलिस विभाग के एक चर्चित आरक्षक के शह पर जुए की महफिल सजाई जा रही थी।जिसकी जानकारी मस्तूरी थानेदार को भी थी।शनिवार को जुए के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद वीडियो की सत्यता भी सामने आ गई।लेकिन इस पूरी कार्रवाई में सुर्खियों में रहने वाले चर्चित आरक्षक के ऊपर कार्रवाई नहीं होना यह समझ से परे है।जबकि सूत्र यह भी बताते है कि इस आरक्षक के खिलाफ शिकायतो की एक लंबी फेहरिस्त जिले के उच्च अधिकारियों के पास दबी पड़ी हुई है।
कार्रवाई में मुख्य रूप से उप निरी रामनरेश यादव, उप निरीक्षक मो अजहर, सहाउप निरी हेमंत पाटले, सउनि संजय यादव, थाना मस्तूरी एवं ACCU के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।