दबंगई और गुंडागर्दी करने वाले कबाड़ी कर्मचारियों के कबाड़ी राजा के यहां पड़ा पुलिस का छापा…..कोनी पुलिस की कार्रवाई….बड़ी मात्रा में कबाड़ जप्त
बिलासपुर–नव नियुक्त एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद अपराध में नकेल कसने की कवायद में बिलासपुर पुलिस हरकत में नजर आने लगी।अभी हाल ही में बीते सप्ताह कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबा में कबाड़ी दुकान के कुछ कर्मचारी ढाबा संचालक से मारपीट की घटना को अंजाम को दिया थे।
इस मामले में सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।उक्त वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े राजा खान कबाड़ी दुकान में काम करने वाले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर इनकी दबंगई और गुंडागर्दी को निकालते हुए शनिवार को इनका पैदल जुलूस निकाला था।आपको बताते चले की नव पदस्थ एसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए एक बात कही थी की अपराध से जुड़े लोगो की आर्थिक स्त्रोत पर भी नजर रख कर कार्रवाई की जायेगी।
उसी कड़ी में दिनांक 19.02.2024 को ग्राम गतौरी में राजा खान के कबाड़ी दुकान में थाना कोनी पुलिस के द्वारा दबीश दी गई। जहां अवैध रूप से रखे हुए लोहे का छड़ 1 बंडल, पुराना लोहे का तार कांटा, पुराना लोहे का छोटा स्क्रैप, टीना का सामान कुल वजनी 28 क्विंटल 30 किलो कीमती करीबन 85,000 रुपए को जप्त किया गया मौके पर उपस्थित कबाड़ी दूकान के कर्मचारी मानिक राव को पुछताछ कर कथन लिया गया जो अवैध संपत्ति का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया तथा उक्त कबाड़ राजा खान का होना बताया। थाना कोनी पुलिस द्वारा धारा 102 सी आर पी सी में जप्त किया गया है।
जप्त किए गए माल स्वामी का पतासाजी की जा रही है, जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।