दो नाबालिग और एक बालिग गुम लड़कियों को आदतन अपराधी के कब्जे से पुलिस ने किया बरामद…..आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में एक साथ दो नाबालिग और एक बालिग लड़कियों के गायब होने की खबर लगते ही सरकंडा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए।गायब हुई इन तीनो लड़कियों की खोजबीन में जुट गई थी।जहा सरकंडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस मामले में सफलता पाते हुए। दो नाबालिग और एक बालिक लड़कियों को आदतन अपराधी के कब्जे से सकुशल बरामद कर इनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।वही आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11/03/24 को 3 बालिकाएं, जिनमें 2 नाबालिग और 1 बालिग थी। परिजनों की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 59/24, 60/24 तथा 61/24 कायम किया तथा धारा 363 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 316/24 एवं 317/24 पंजीबद्ध किया गया था।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर पता साजी में लगकर हर बालिकाओं की जिस फ़ोन नम्बर पर बात हो रही थी, वह फ़ोन आदतन अपराधी विनय मलिक के पास होने का पता चला। इस पर तत्काल सरकण्डा थाना के द्वारा विशेष टीम गठित कर विनय मलिक की लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी की गयी। घेराबंदी करने के पश्चात विनय मलिक के ठिकाने पर रेड करने पर तीनों बालिकाएं एक कमरे में बंद थीं और दूसरे कमरे में विनय मलिक था। रेड की कार्यवाही के दौरान आदतन अपराधी विनय मलिक द्वारा भागने की कोशिश की जा रही थी, जिसे सरकण्डा थाने के स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। तीनों बालिकाओं को दिनांक 12/03/2024 को सकुशल बरामद कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

वही इस मामले में प्रशिक्षु सीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने बताया की आरोपी विनय मालिक आदतन अपराधी है।इसके खिलाफ बिलासपुर के अलग अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।शहर के विभिन्न थानों में आरोपी विनय मलिक के विरुद्ध चोरी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार तथा अपहरण जैसे कई गंभीर अपराधो में सलिप्त होकर अपराध घटित किया है। पुलिस इस मामले में आगे इस आदतन आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा करने जा रही है।अभी हाल में ही एक सप्ताह पूर्व जेल से जमानत में बाहर आया और इस घटना को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button