आँगनबाड़ी की जमीन मे निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक की मौत……पुलिस ने किया आठ लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध…..

बिलासपुर –जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुरी में आंगनबाड़ी की जमीन पर निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुराने मकान को तोड़कर नया कमरा बना रहे ग्रामीण छेदी नवरंग से आंगनबाड़ी में रह रहे शशी नवरंग ने विवाद किया। मना करने पर शशी और उसके साथियों ने छेदी व उसके बेटे अर्जुन से मारपीट शुरू कर दी।

शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे छेदी के भाई साधे नवरंग, बेटे धर्मेंद्र व भतीजे आशीष पर भी हमला कर दिया गया। हमले में साधे नवरंग के सिर पर गंभीर चोट आई। सभी घायलों को लोरमी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर साधे को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रार्थी स्वार्थ नवरंग ने बताया कि शशी समेत आठ आरोपियों ने एक राय होकर हमला किया और छेदी से कहा कि “इस जमीन पर तुम घर क्यों बना रहे हो, यहीं दफना देंगे।” मारपीट में गालियां भी दी गईं। तखतपुर पुलिस ने शशी नवरंग, राजकुमार, सुरेश, आकाश, विनोद, प्रकाश, करन और पवन नवरंग के खिलाफ आईपीसी की धारा 103(1), 115(2), 190, 191(2), 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button