मोपका क्षेत्र में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, सीसीटीवी के मदद से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बिलासपुर-मोपका आवासपारा से कुटिपारा जाने वालों सड़क किनारे सोमवार की सुबह युवक की लाश मिली, राहगीरों ने घटना की सूचना सरकंडा थाने में दी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा , अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक ( सरकंडा ) निमिषा पाण्डेय को अवगत कराया गया।

जिस पर अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर अवलोकन कर तत्काल अज्ञात शव का पता तलाश करने तथा आरोपी की धरपकड करने निर्देशित किया गया।जिस पर थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव का बारिकी से निरीक्षण परीक्षण किया गया जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के सिर में किसी हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या करना पाया गया । शव परीक्षण कर मृतक के पेंट में रखे उसका मोबाईल मिला जिसके माध्यम से उसके परिजन से बातचीत कर भाई प्रफुल्ल उर्फ बब्बू सिंह के द्वारा पहचान किया कि मृतक की पहचान पुष्पराज सिंह उर्फ अल्पू सिंह निवासी राजकिशोर नगर बीएसएनएल टावर के पीछे के रूप में हुई ।मृतक के भाई के द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना सरकंडा में मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के पास स्थित शराब भट्ठी में लगे सीसी टीवी फुटेज को चेक किया गया जिसमें मृतक अपने भाई पुरूषोत्तम तथा भांजा अजय सिंह के साथ बाईक में बैठकर जाते दिखा जिसके आधार पर मृतक का भांजा अजय सिंह सा भूकंप अटल आवास बहतराई को उसके निवास से पकडा गया।जिससे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस को गुमराह करता रहा।बारिकी से पुछताछ करने पर वह टूट गया और अपने मामा पुरूषोत्तम के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया पुछताछ कर पुलिस टीम तत्काल मृतक के मूल निवास ग्राम किरारी मस्तूरी पहुंची जहां मृतक का भाई पुरूषोत्तम सिंह मिला।जिससे घटना के संबंध में पृथक से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि भाई द्वारा शराब के नशे में गाली गलौच करने मारपीट करने से परेशान होकर अपने भांजा के साथ मिलकर हथियार ( लकडी का बत्ता ) से हत्या करना स्वीकार किया दोनो आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार ( लकडी का बत्ता ) को जप्त किया गया ।प्रकरण में आरोपियो के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियो को ग्रिफ्तार किया गया है ।

Related Articles

Back to top button