कोयले की तस्करी के लिए रखे लावारिस हालात रखे कोयला को पुलिस ने किया जप्त

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट

समाज का हर एक आदमी कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके में कोयला तस्कर मौके का फायदा उठाकर तस्करी करने में लगे हुए हैं तस्करी करने के लिए रखे गए 12 टन अवैध कोयले को लावारिस हालत में जप्त किया गया है

दरअसल लखनपुर थाना अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा,परसोड़ीकला, अमेरा, चिलबिल ,कटकोना लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए इन दिनों कोयला तस्करों द्वारा अवैध कोयला चोरी धड़ल्ले से किया जा रहा है !कोयलांचल क्षेत्रों वर्तमान में 30 से 40 अवैध कोयला गड्ढा में दिन रात कोयले की खुदाई एवं मोटरसाइकिल ट्रैक्टर अन्य साधनों से लगातार कोयला परिवहन किया जा रहा है पुलिस के गश्त एवं कार्रवाई के के बाद भी कोयला तस्करों के हौसला बुलंद है, कुछ दिनों पूर्व लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू राजस्व अमला एवं पुलिस एसडीओपी चंचल तिवारी संयुक्त छापा मारकर कारवाही किया गया था !उस समय कोयला तस्कर मौके से कोयला छोड़कर फरार हो गए थे, एसडीएम एवं एसडीओपी के द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि को कोयला चोरी बंद करने के लिए सख्त हिदायत दिए थे उसके बावजूद भी कोयला चोरी धड़ल्ले से लगातार हो रही है, तस्करों द्वारा बनाएं अवैध कोयला गड्ढों को राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रुप से कोयला गड्ढों को मिट्टी एवं पानी भरकर बंद किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद कोयला तस्करों द्वारा अवैध गड्ढे फिर से खुदाई कर गड्ढे बना लिए आसपास के क्षेत्र अंबिकापुर ,लखनपुर सूरजपुर के ईट भट्ठा मैं अवैध कोयला की खपत की जा रही है ऐसे में राजस्व को करोड़ों की क्षति पहुंचाए जा रहे हैं इस मामले में खनिज विभाग हमेशा कारवाही के नाम से मौनरहा है पुलिस विभाग द्वारा भी हमेशा करवाई किया गया लेकिन कोयला तस्कर एवं वाहन ट्रैक्टर दूसरे दिन ही छूट जाते हैं कुछ दिनों बाद वही कोयला तस्कर कोयला तस्करी में संलिप्त हो जाते हैं!

Related Articles

Back to top button