दो कबाड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे,दो छोटा हाथी से भरा कबाड़ को पुलिस ने किया जप्त
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा थाना पुलिस ने कबाड़ से भरी दो गाड़ियों पर कार्रवाई करते दो कबाड़ियों को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।इनके पास से लाखो रूपए के कबाड़ को पुलिस ने जप्त कर लिया है।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र में अवैध रूप से छोटा हाथी वाहन में भरकर बड़े कबाड़ियों के यहां खपाने ले जाया जा रहा है।
मुखबीर कि सूचना को थाना प्रभारी द्वारा उच्चधिकारियों को सूचित कर उनके मार्ग निर्देशन पर थाना तोरवा के लालखदान क्षेत्र में दो छोटा हाथी वाहन जिसमें चोरी का माल भरे होने की संभावना पर वाहनो का तलाशी लिया गया वाहन में मिले लोहे के पाटर्स सिलवर के बर्तन घरेलू लोहे के खिड़की दरवाजा, आदि मिलने पर वाहन चालको को मिले हुए कबाड़ के संबंध पुछताछ किया गया जो संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये और ना ही कोई वैध दस्तावेज इस संबंध में पेश नही कर सके दोनो वाहनो के वाहन चालको द्वारा पुछताछ में बताया गया कि कबाड़ का सामान वह बिलासपुर के बड़े कबाड़ियों को उचित दाम मिलने पर बिक्री कर देना बताये।
आरोपी पवन कुमार महिलांगे पिता राम लाल महिलांगे उम्र 26 वर्ष पता मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0,
अरबाज खान पिता सादिक खान उम्र 19 वर्ष पता यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ०ग० ये दोनो कबाड़ियो को थाना लाकर इस्तगासा क्रमांक 03/2023, इस्तगासा क्रं 04/2023 धारा 41(1-4) जा0फौ0 379 भादवि के तहत जो किमती लगभग 03 लाख रूपये का होना को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी उतम कुमार साहू, प्र0आर0 616 अशोक कश्यप, प्र०आर० 280 दिनेश सिंह, प्र०आर० 591 किशन नवरंग, आर0 110 धीरेन्द्र सिंह आर0 03 अशोक चन्द्राकर, आर0 838 लक्ष्मी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।