
क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई…..पुलिस ने लिया एक्शन हथियार लेकर रील बनाने वाले हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई….. आरोपी जेल भेजे गए…तीन नाबालिक सहित नौ आरोपी जेल दाखिल…..
बिलासपुर– बिलासपुर के सिरगिटटी थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के तहत 06 आरोपियों और 03 अपचारी बालकों सहित कुल 09 लोगों को जेल भेजा गया है।
लेकिन वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में हथियार को हाथ में लेकर रील बनाने वाले युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए।इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखने वाला हथियार नकली है।जिसकी पुष्टि की गई है।इसलिए इन चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने सोशल मीडिया पर रील वायरल कर लोगों में भय और आतंक फैलाने वाले चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार बीते दिनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन युवकों के द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो वायरल किए थे।वायरल वीडियो को देखने से इनके द्वारा भय और आतंक फैलाने का कार्य किया गया था।जिसको संज्ञान में लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
1. मुस्ताक उर्फ गुफरान (26 वर्ष),
2. आवेष खान उर्फ जावेद (18 वर्ष),
3. शेख मुस्ताक उर्फ कैफ (19 वर्ष),
4. वाहिद अली उर्फ पापे (19 वर्ष),
सभी निवासी चुचुहियापारा गणेश नगर – के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
चाकूबाजी के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार
14 मार्च 2025 को होली त्योहार के दिन हुई चाकूबाजी की घटना में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। अब इस प्रकरण में फरार चल रहे दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नुकीले हथियार से हमला नाबालिक बालक गिरफ्तार
15 मई 2025 को एक अन्य घटना में शराब के नशे में धुत एक विधि से संघर्षरत बालक ने सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
ढाई वर्ष पूर्व चाकू बाजी के फरार दो आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।पुलिस ने इस मामले में फरार नमन सलूजा उर्फ रुद्र (20 वर्ष)सचिन सलूजा (42 वर्ष)दोनों निवासी नजरलाल पारा, वार्ड क्रमांक 12, थाना सिरगिट्टी– को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।