जिले में लॉकडाउन लगने से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.. शहर भर में पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर दिया लॉकडाउन के पालन का निर्देश

बिलासपुर जिले में 14 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया हैबुधवार से लॉकडाउन शुरू होने वाला है इससे पहले मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने बड़ी संख्या में फ्लैग मार्च निकालकर शहर का भ्रमण किया अलग-अलग चौक चौराहों से गुजरते हुए पुलिस की गाड़ियों ने लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। बता दे के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद 14 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है ।

ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाई जा सके.. तो वहीं इस आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार नजर आ रही है लॉकडाउन लगने के पहले ही पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।

इसके अलावा पेट्रोलिंग द्वारा लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर नियमों का पालन कराने के लिए भी कर्मचारियों के निर्देश दिए गए हैं।फ्लैग मार्च के लिए शहर में पुलिस की गाड़ियां एकत्रित होकर बड़ी संख्या में एक साथ निकली और रास्ते भर लोगों को निर्देश भी दिया गया कि लॉकडाउन का किस तरह से पालन करना है।

Related Articles

Back to top button