
पुलिस ने विजय दशमी पर की भव्य शस्त्र पूजा….माँ दुर्गा से सुरक्षा और साहस की प्रार्थना…..एसएसपी का फायर शॉट…. देखिए वीडियो…..
बिलासपुर। विजय दशमी के पावन अवसर पर जिला पुलिस बिलासपुर ने एक भव्य शस्त्र पूजा का आयोजन किया। पुलिस लाइन बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस के नेतृत्व में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी और पुलिस जवानों ने शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की।पूजा के दौरान एसएसपी रजनेश ने रखिया की प्रतिमात्मक बलि दी। इस दौरान उन्होंने शांति, सुरक्षा और जिले में न्याय सुनिश्चित करने की प्रार्थना की।साथ ही जिले और प्रदेश वासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
परंपरा के अनुसार, पूजा में जिले में उपलब्ध आधुनिक हथियारों जैसे पिस्टल, राइफल और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी विधिपूर्वक पूजा की गई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देवी माँ की कृपा और साहस प्राप्ति हेतु अपने प्रण और प्रार्थना व्यक्त किए। पूजा के अंत में कुछ कारतूस देवी को समर्पित कर फायर किए गए, जो सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं।
फायर शॉट…..
जिले के एसएसपी रजनेश सिंह के द्वारा शस्त्र पूजन को पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विभाग के अधिकारी कर्मचारी को सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले आधुनिक हथियारों में एसएलआर रायफल्स को अपने हाथों में लेकर हवाई फायरिंग की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्वैविदी, डीएसपी HQ रश्मित कौर चावला, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिले के सभी थाना और चौकी में भी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर सुरक्षा और न्याय की कामना की। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शक्ति और साहस प्राप्त करना था बल्कि असत्य पर सत्य की विजय और समाज में शांति बनाए रखना भी था।