दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मे सीसीटीवी से पुलिस करेगी निगरानी

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए असामाजिक तत्वों के लिए कड़ी निगरानी के लिए अपनी तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा से नजर रखेगी।

गोल बाज़ार से पचरीघाट तक CCTV कैमरा लगाया जा रहा है ,एएसपी उमेश कश्यप, कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू व कोतवाली टीआई सीतल सिदार ने इसका जायजा लिया।

शहर के युवा स्वप्निल लांजेवार , शुभम देवांगन ,संतोष मेहरा, लोहित और नमन द्वारा एक ऐसा मोबाइल CCTV वैन डिजाईन किया गया है जिसके जरिये पुरे CCTV को चलते गाड़ी से निगरानी किया जा सकता है।

यह प्रोजेक्ट को गाइड टीआई सिटी कोतवाली सीतल सिदार ने किया है।इस प्रोजेक्ट को एरा टेक्नोलॉजीस के द्वारा डिजाईन किया गया है।एएसपी उमेश कश्यप ने आने वाले समय मे पुलिस के लिए यह प्रोजेक्ट को महत्पूर्ण बताया है।और अपराध करने के बाद अपराधियों तक पुलिस को पहुचने में यह अपनी सहायक भूमिका के रूप में काम आएगा।

Related Articles

Back to top button