प्रबल प्रताप ने कराया धर्मांतरित हुए साढ़े छः सौ से अधिक परिवारों की घर वापसी….पुनः सनातन धर्म में घर वापसी
बिलासपुर –अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सक्ती में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में 651 धर्मांतरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई। इस कार्यक्रम का आयोजन सर्व सनातन हिन्दू समाज के तत्वाधान में हुआ, जिसमें धर्म परिवर्तन और मिशनरियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रभाव का विरोध किया गया।
कार्यक्रम में जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास, साध्वी प्रज्ञा, मदकु द्वीप के संत राम रूप दास जी और अन्य संतों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। बस्तर सांसद महेश कश्यप जांजगीर चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , और सक्ती महाराज धर्मेंद्र सिंह जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अपने संबोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, “सनातन संस्कृति को छद्म हिन्दुओं से सबसे बड़ा खतरा है, जो गुप्त ईसाईयत फैलाने का काम कर रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में धर्म सेना के सक्ती जिला अध्यक्ष श्याम चौहान और बस्तर के खेम नेताम को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्याम चौहान को मिशनरी माफिया द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने पर भी उनका संघर्ष सराहा गया। इस कार्यक्रम को अंजू गभेल, श्याम कुमार चौहान और धर्म सेना की टीम के अथक प्रयासों से सफल बनाया गया।