प्रहार–अपराधियों के ऊपर नकेल कसने की कवायद हुई तेज….पुलिस गश्त में दो युवकों से चाकू और चापड़ मिला….चोरी के फरार पांच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. अवैध कारोबारी और अपराधियों पर सिरगिट्टी पुलिस एक्शन में…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक अपने नीचे के अधिकारियों को दिशा निर्देश के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देशित करते रहते है।उसी कड़ी में अब सिरगिट्टी पुलिस एक्शन मोड पर काम करते हुए चोरी और हथियार लेकर घूमने वाले को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे सघन चेकिंग कर रात्रि मे घुम रहे लडको रोक कर चेक किया जा रहा था चेकिंग के दौरान आरेापी अरबाज खान पिता सादिक खान उम्र 22 साल निवासी दूसरा पानी टंकी के पास यदुनंदन नगर तिफरा से बटनदार धार दार चाकू जप्त किया गया तथा चेकिंग के दौरान कसिम खान पिता मो.रईस खान उम्र 19 साल निवासी कमल नगर तिफरा के कब्जे से धारदार चापड मिलने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह कुछ माह पूर्व मे 15 लाख की कापर वायर चोरी की घटना सामने आई थी।जिसमे सिरगिट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये 06 आरोपियो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी गए माल 15 लाख के कापर वायर जप्त किया गया था।तथा इस मामले में अन्य फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी।थाना सिरगिटटी पुलिस को मुखबिर से सूचना तंत्र से 05 फरार आरोपी दुलदुला थाना सिमगा मे होने की सूचना मिली। पांचों आरोपियो को ग्राम दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदा बाजार भाटापारा छ.ग. से दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार किया गया।जहा आरोपी
1. लंकेश्वर गेंड्रे पिता जोहन गेंड्रे उम्र 27 साल
2. वेद प्रकाश उर्फ मोटू भारती पिता परमेश्वर भारती उम्र 25 साल
3. परमेश्वर गेंदले पिता जोहन गेंदले उम्र 23 साल
4. भोला गेंदले पिता मथुरा प्रसाद गेंदले उम्र 26 साल
5. शेख अख्तर उर्फ अब्बू पिता शेख अहमद उम्र 24 साल सभी निवासी सतनामी पारा ग्राम दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदा बाजार भाटापारा छ.ग. इन सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।