प्रहार–बिलासपुर आईजी ने किया अन्तर्राज्यीय बसोर चोर गिरोह का खुलासा…..टैटू से हुई चोर की पहचान….. छै आरोपी सहित लाखो का माल जप्त…..
बिलासपुर–चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों (रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदा बाजार, अम्बिकापुर) सहित बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकान में हुये चोरी के मामले में पकडे गये शातिर “अन्तर्राज्यीय बसोर गिरोह” पर बिलासपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश।चोरी के मामले का बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने खुलासा करते हुए बीते महीने बिलासपुर के अलग अलग क्षेत्र में हुई चार चोरियो का खुलासा करते हुए बताया की यह बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने टीम गठित कर इनकी पता साजी में लग गई।टीम के द्वारा सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया। जहां पर एक आरोपी के हाथ में बने टैटू से इनकी पहचान हुई।उसी टैटू से पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच कर इनको गिरफ्तार किया।वही आरोपियों के पास से बिलासपुर में हुई चोरियो का शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया।बिलासपुर इनके द्वारा तीन सराफा दुकान और एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसमे सीपत के दामोदर ज्वेलर्स सहित सकरी चकरभाटा जैसे इस मामले में पुलिस ने छै लोगो को गिरफ्तार किया है। संजीव शुक्ला (मा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर, रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में घटना बाद कड़ी से कड़ी जोडते पुलिस पहुँची अन्तर्राज्यीय “बसोर गिरोह” तक।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अनुज कुमार एडीशनल एस.पी. ए.सी.सी.यू./ग्रामीण बिलासपुर व उदयन बेहार डी.एस.पी. मुख्या. व निमितेश सिह न.पु.अ. चकरभाठा द्वारा 07 दिन तक सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, (म.प्र.) मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर (उ.प्र.) में कैम्प कर” सी.सी.टी.वी. फुटेज,टेक्निकल इन्पुट व स्थानीय सूचना के आधार पर हमलावर अपराधियो” को पकड़ने में सफलताप्राप्त की।
आरोपी और माल
अन्तर्राज्यीय “बसोर गिरोह” के 07 सदस्य गिरफ्तार लगभग 33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 04 लाख रू नगदी रकम, चोरी के लिये उपयोग में लाये 01 होण्डा सीटी कार, 01 पल्सर मोटर सायकल, 06 नग मोबाईल फोन जुमला किमती करीब 52 लाख रू बरामद किया गया।
सीसीटीवी
घटना के बाद से घटना स्थल व आस पास के क्षेत्र पर ए.सी.सी.यू. बिलासपुर व थाने की टीम द्वारा लगातार कैम्प कर सूचना संकलन में लगे रहे व शहर एवं दीगर जिले के लगभग 500 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धों की पहचान।
टैटू से पहचान
टेक्निकल इन्पुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान बाद उनके शरीर के “टैटु/गोदना” निशान से पुलिस पहुंची “अन्तर्राज्यीय गिरोह तक।
“विलासपुर सायबर सेल टीम द्वारा राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में चोरी के मामलो के संबंध में समाचार पत्रो में प्रकाशित खबर” पर तरीका-वारदात में समानता पाये जाने से उल्लेखित आरोपीयो के बारे में सुक्ष्म एवं पुख्ता जानकारी हासिल कर व विभिन्न जिलो में घटना के सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं टेकनिकल इन्पुट व स्थानीय सूचना से चिन्हांकित किया गया “अंतर्राज्जीय गिरोह।
पूछताछ
पुछताछ के दौरान आरोपियो से तपकरा जिला जशपुर में फिर से ज्वेलरी शॉप में चोरी करने की योजना का हुआ खुलासा।
सराफा संघ
प्रदेश के ज्वेलरी शॉप में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर ‘प्रदेश सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल सोनी व अन्य पदाधिकारीगणो द्वारा बिलासपुर पुलिस से मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिये अपेक्षा रखकर सतत् संपर्क कर रहे थे।
अपराधिक मामले
गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी
05. राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया पिता मोचन गुप्ता उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिलासिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।
06. मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन थाना कोतवाली जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।
07. अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह उम्र 33 साल निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार का सहयोगी)।
टीम द्वारा लगातार “07 दिन तक सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, (म.प्र.) मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर (उ.प्र.) में कैम्प कर” टेक्निकल इन्पुट व लोकल इन्पुट के आधार पर आरोपीयो के ठिकानो की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चिन्हित अपराधियो लालमन उर्फ बड़का, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने के बाद ही खुलासा किया गया।
बरामद संपत्ति-