
प्रहार–सीपत पुलिस की बड़ी रेड… 255 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त…. चार आरोपी गिरफ्तार…..
बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीपत थाना पुलिस ने निरतू जंगल लीलागर नदी किनारे बड़ी रेड कार्रवाई कर 255 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने महुआ शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की है। इस कार्रवाई के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 255 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 76,500 रुपये बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में यह कार्रवाई 18 मई 2025 को की गई। आरोपी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं।
पुलिस टीम और योगदान
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, आरक्षक जयपाल बंजारे, सुभाष मरावी, ज्ञानेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, प्रकाश जगत, लक्ष्मण चंद्रा और प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1. विदेशी राम धनुहार (22 वर्ष), धनुहार मोहल्ला, निरतू – 114 लीटर कच्ची महुआ शराब
2. गणेश धनुहार (32 वर्ष), धनुहार मोहल्ला, निरतू – 3 लीटर कच्ची महुआ शराब
3. लखनलाल धनुहार (39 वर्ष), जुनाडीह थाना बलौदा, जांजगीर चांपा – 18 लीटर कच्ची महुआ शराब
4. छन्नु धनुहार (30 वर्ष), जुनाडीह थाना बलौदा, जांजगीर चांपा – 120 लीटर कच्ची महुआ शराब