
प्रहार–लूट के फरार दो आरोपी गिरफ्तार…..सरकंडा थाना की कार्रवाई
बिलासपुर–बीते मार्च माह में सरकंडा थाना क्षेत्र के रामसेतु के पास हुई लूट के दो मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे इन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों के पास से लूट की मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।इसके पूर्व सरकंडा पुलिस ने इसी लूट के मामले में नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया था।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीकुमार मरावी पिता स्व. रामसिदार निवासी डबरीपारा सरकण्डा का दिनांक 02.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.02.2025 के रात्रि वह बिलासपुर शहर की ओर अपने एक्टिवा स्कूटी क्र. सीजी 10 ई एम 1204 से घूमने के लिए गया था कि रात्रि करीब 09.00 बजे रामसेतू पूल के पास खड़ी करके फ्रेश होने के लिए पूल के नीचे गया था जो अपने स्कूटी के पास वापस आया तो स्कूटी के पास 2-3 लड़के खड़े थे जो मोबाईल को बात करने के बहाने मांगे और दो लड़के मोबाईल लेकर भाग गये और उसके 2 अन्य साथी जान से मारने की धमकी देते हुये स्कूटी के चाबी को हाथ से छिनकर स्कूटी लेकर भाग गये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी आशीष यादव पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी जोएस हाउस बंगालीपारा सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.02.2025 के रात्रि करीब 10.00 बजे वह अपने मोटर सायकल सीबी साईन क्रमांक सीजी 28 के 2111 को गेट के बाहर लाक कर खड़ी किया था जिसे दिनांक 02.02.2025 के सुबह करीब 08.00 बजे देखा तो उक्त मोटर सायकल वहां नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 214/2025, धारा – 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिये एवं नाम के आधार पर संदेही सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल, देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ पिन्टू एवं सुमित सिंह को घेराबंदी कर अपरा पुल के पास पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर उक्त प्रार्थियों के साथ लूटपाट करना स्वीकार करते हुये लूटे गये मोबाईल, स्कूटी एवं सोने का लॉकेट जुमला किमती 50000रू. एवं घटना मंे प्रयुक्त चाकू बरामद कराये जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण में संलिप्त 2 अन्य आरोपी प्रिंस राज उर्फ जानू एवं डूमर रंधारी फरार थे जिनकी पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 07.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि राजकिशोर नगर में एक व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करने के फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्रवाई कर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने साथी डूमर रंधारी के साथ मिलकर बंगालीपारा सरकण्डा एवं थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकल को चोरी करना बताते हुये 3 नग मोटर सायकल बरामद कराया जो उक्त प्रकरणों की मशरूका होने से विधिवत् जप्त कर प्रिंस राज उर्फ जानू पिता स्व. प्रमोद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी तिफरा बछेरापारा थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर छ.ग.।
02. डूमर रंधारी पिता कमल साय रंधारी उम्र 45 वर्ष निवासी घाटपुरा थाना कोसामुंडा जिला नवरंगपुर उड़िसा इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।