प्रहार–एक सौ बत्तीस लीटर महुवा शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….चकरभाठा पुलिस की कार्रवाई…..

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चकरभाठा पुलिस का अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब बनाने और बेचने वाले को पकड़ने में सफलता पाई।जहां इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची महुवा शराब बरामद कर जप्त किया गया।वही पुलिस ने लगभग 1000 किलो महुआ लहान तथा रेडिमेड सुखा महुआ गुड़ के साथ मिला हुआ को बरामद कर उसे नष्ट किया गया।चकरभाठा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.04.2025 को मुखबीरी सूचना के आधार पर वर्मा मोहल्ला वार्ड कमांक 09 भाठापारा पहूच कर 02 अलग अलग स्थानों पर घेरा बंदी कर शराब रेड कार्रवाई किया गया पहले स्थान पर सुनील वर्मा नामक अपने घर में उपस्थित मिला जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 72 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 15000 रूपये मिला एवं दुसरे स्थान पर प्रताप वर्मा नामक व्यक्ति अपने घर में उपस्थित मिला जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये मिला। दोनो आरोपियों से गंभीरता से पुछताछ करने पर लगभग 1000 किलो महुआ लहान एवं रेडिमेट सुखा महुआ गुड के साथ मिला हुआ रखना बताये जिसे बरामद कर नष्ट किया गया है।पुलिस ने 01. सुनील वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 29 वर्ष वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।
02. प्रताप वर्मा पिता बलभद्र वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 भाठापारा चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर इन दोनो आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक अमर चन्द्रा, आरक्षक सतपुरन जांगडे, गोवर्धन शर्मा, भागवत चन्द्राकर, रामकुमार बघेल, योगेन्द्र खुटे, प्रवीण पंकज, राकेश साहू, महिला आरक्षक सुभद्रा चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button