प्रहार–अवैध कबाड़ के साथ एक।कबाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे.…कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.…
बिलासपुर –अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कबाड़ी को अवैध कबाड़ के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।कोतवाली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली इसी सूचना पर दिनांक 11.01.25 को खपरगंज कल्लू बाडा के पास आरोपी संतोष यादव के पास उसके कब्जे में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया जिसके संबंध में आरोपी को बिल प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो बिल व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताना पाया गया।जिस पर, आरोपी के कब्जे में रखा अवैध कबाड लोहे का राड – 40 किलो, लोहे का एंगल – 50 किलो लोहे का स्क्रेब – 60 किलो, कुलर जाली – 60 किलो कुल वजनी 210 किलो कबाड कीमती 4500 रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष धारा 35 ( 3 ) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत दिनांक 11.01.25 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्रवाई पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रआर कृष्ण पाण्डेय, आर. सैय्यद नूरूल एवं गोकूल जांगडे एवं धीरेन्द्र सिंह, संजय श्याम का विशेष योगदान रहा है।