प्रहार–अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का फरार आरोपी को राजस्थान से पुलिस ने किया गिरफ्तार….रतनपुर पुलिस की एंड टू एंड कार्रवाई….

बिलासपुर– नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस ने पिछले साल के सितंबर माह में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया था।जिसके बाद इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया था।जिसे रतनपुर पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने लगातार चेतना अभियान चलाया जा रहा है। तथा नशे के विरूद्ध दर्ज मामले में एंड टू एंड इन्वेशटिगेशन करने के निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में थाना रतनपुर के अपराध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट में अभियुक्त राजेश शर्मा निवासी धीरजपुरा थाना मेहाड़ा जिला नीमकाथाना राजस्थान को 101.3 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाये जाने पर दिनांक 13.09.24 को एवं निलाचन बेहरा व विकम पात्रो निवासी बिरीकोट थाना अढभा जिला गजपति ओडिशा को दिनाक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी राजेश शर्मा के कथन के अनुसार घटना समय कार में मनोज कुमार सैनी का साथ में रहना बताये जाने से उक्त फरार आरोपी को खेतड़ी राजस्थान से पकड़ने थाना रतनपुर की टीम रवाना हुई थी। जहाँ से फरार आरोपी मनोज कुमार सैनी पिता फूलचंद सैनी उम्र 20 वर्ष निवासी मोड़ी थाना मेहाड़ा जिला निमकाथाना राजस्थान को गिरफ्तार कर थाना रतनपुर लाकर उक्त आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, उनि. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. आर. विजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button