प्रहार–गृहमंत्री के फरमान के बाद हरकत में आई पुलिस…..एमिगोश, तन्त्रा बार में पुलिस का छापा…..

बिलासपुर–गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का बिलासपुर में एक दिवसीय प्रवास था।जहां बिपासपुर पुलिस रेंज के आला अधिकारियों के साथ एक कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई।उक्त बैठक में अपराध और अपराधियों के साथ अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए थे।वही शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस ने गृह मंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए शहर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। गृहमंत्री की बैठक में मिले सख्त निर्देशों के तहत बिलासपुर पुलिस ने एमिगोश तंत्राबार समेत शहर के अलग-अलग बार पर एक साथ छापा मारा। बारों में छापामार कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए निमितेश सिंह सीएसपी चकरभाठा ने बताया की बारों के संबंध में लोगो से और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि देर रात तक बार में शराब परोसी जा रही है। इतना ही नही सोशल मीडिया कई पोस्ट भी की जा रही थी।अश्लील पोस्टर के जरिए युवतियों के लिए वेडनेस–डे नाइट्स फ्री विस्की का ऑफर निकाला जा रहा है।जिसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ व हुड़दंग देर रात तक मचाया जा रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।जिसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वही इन बारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button