प्रहार–दो मोटरसाइकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे.….आधा दर्जन से अधिक चोरी की गाड़ी जप्त….थाना सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई…

बिलासपुर–चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन चोरों के पास से आठ गाड़ियां बरामद कर जप्त की गई।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मोटर सायकल मे नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे है व चोरी के मोटर सायकलो को बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसमें पुलिस ने चोरो की पहचान कर घेराबंदी कर पकडने मे सफलता प्राप्त की, आरोपी संदीप डहरिया से 01 नग मोटर सायकल एवं आरोपी अरविन्द दिवाकर से कुल 07 स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद की गयी चोरो द्वारा 06 नग मोटर सायकल को उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में बिकी करने के लिए छुपाकर रखा गया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी किए गए स्कूटी एवं मोटर सायकल को जप्त कर लिया।सिविल लाइन पुलिस ने पकड़े आरोपी 01. संदीप डहरिया पिता मुनिम राम उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बिटकुली थाना बिल्हा हाल मुकाम जेम्स अपार्टमेन्ट किराये का मकान मंदिर चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
02. अरविन्द दिवाकर पिता दानी दिवाकर उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक सुम्मत राम साहू एवं सउनि0 राजेशधर दीवान, प्रधान आरक्षक 709 जयप्रकाश खाण्डे, प्रआर0 429 विकास सेंगर एवं आरक्षक 679 सोनू पाल, आर0 694 पुन्नीलाल खाण्डे, आर0 534 देवेन्द्र दुबे, आर0 1166 कमलेश यादव, आर0 1059 रितेश मिश्रा एवं आर0 1498 केशव मार्को की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button