प्रहार– अवैध गांजा बेचने वाली दो महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे….सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा इन दोनों महिला आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्था/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 02.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला की शीतला वर्मा एवं रानू वर्मा अपने घर के सामने विष्णु चौक के पास तिफरा मे अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है कि सूचना पर सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल मे पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया।जहां दोनो आरोपिया के कब्जे से 1 किलो 660 ग्राम गांजा कीमती 15000 रुपये बरामद कर।आरोपी 01. शीतला वर्मा पति स्व जितेन्द्र वर्मा उम्र 25 साल निवासी विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.
02. रानू वर्मा पति सूरज वर्मा उम्र 24 साल निवासी विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी , सउनि ऐश्वरी मिश्रा , प्रधान आर अरुण मिश्रा ,विजय शर्मा, विजय कुजूर आरक्षक रवि शंकर शर्मा , महिला आरक्षक सोनजीरा खलखो , रुपा सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button