एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में 3 लाइफ वारियर कैरियर फेस्ट की तैयारी जोरों पर….मनोरंजन के साथ सुरक्षा के गुर भी सीखेंगे नन्हें सैनिक…

बिलासपुर–गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को पढ़ाई से हटकर कुछ अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल कर उनके संपूर्ण विकास के लिए आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल ने इस सत्र का पहला ग्रीष्मकालीन “”लाइफ वारियर कैरियर फेस्ट ” के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम के आयोजन की तिथि 17 मई से 19 मई 2024 निर्धारित की गई है।
इस कैम्प में शहर व आस-पास के सभी क्षेत्रों के विद्यालयों के छात्र भाग लेकर अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखार सकेंगे।

इस ग्रीष्मकालीन “लाइफ वारियर कैरियर फेस्ट ” नेतृत्व एक्स डिफेंस ऑफिसर विपिन श्रीवास्तव एवं हिमांशु ज्ञानी के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इस कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधि‌यों की जायेगी, जिनसे छात्र का बहु‌मुखी विकास हो सके। इस कैंप का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों में फिजिकल एक्टिविटी के विभिन्न गुरों जैसे रनिंग, लाइन एरिया,ड्रिल स्क्वाड, मानचित्र पढ़ना, दिशा ढूँढना,अग्नि सुरक्षा हर्डल रेस, स्कैटिंग, शॉर्टपुट, रोप राफ्टिंग आदि से जुड़ा प्रशिक्षण होगा। साथ ही देशभक्ति मूवी, शोज, नो योर आर्मी काउंटर के माध्यम से भी अभिभावकों और बच्चों को सैनिको की दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। एक सैनिक स्कूल का छात्र 12वीं कक्षा के पश्चात अपना कैरियर अन्य कई क्षेत्रों मे कैसे बना सकता है इसकी जानकारी विद्यालय के डिफेंस ऑफिसरों द्वारा अभिभावकों को दी जाएगी। कैंप के दौरान स्काउट एंड गाइड व एनएसएस की टीम का प्रद‌र्शन, पासिंग आउट परेड के वीडियो भी दिखाए जाएँगे।

स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य सेवा भाव से सभी की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहना है। इसमें विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा तथा जन कल्याण के कार्यों में सहयोग हेतु तैयार रहने की सीख दी जाती है। वही एनएसएस व्यक्तिगत रूप से समूह को बढ़ाने मे मदद करता है। इस गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यो के लिए स्वयं सेवा का भाव छात्रो को आत्म विश्वासी बनने में, नेतृत्व कौशल विकसित करने मे और अपने आस पास के विभिन्न लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है।

विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव के अनुसार ग्रीष्मकालीन “लाइफ वारियर कैरिएर फेस्ट “में विद्यार्थियों में एकता और अनुशासन की भावना विकसित होगी। उनका मानना है कि केवल विद्यालय के ही नहीं वरन् शहर व आसपास के निकटवर्ती क्षेत्रों के बच्चे भी इस कैंप से लाभान्वित होंगे।

विद्यालय के निदेशक एस. के जनास्वामी ने सात दिवसीय इस कैम्प के माध्यम से विद्यार्थियो के बहुमुखी प्रतिभा के विकास को बढ़ावा देने की बात कही।विद्यालय की प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने कैंप में छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार गतिविधियो का चयन कर इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाने की बात कही। कैंप की तैयारी जोरों पर है और इस आयोजन में शामिल होने के लिए बच्चों का उत्साह भी आसमान छूता नज़र आ रहा है।विद्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button