बिलासपुर को मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित करने की तैयारी….
बिलासपुर–राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला बिलासपुर में मार्च 2024 की स्थिति में कुल 524 दोनों आंखों से मोतियाबिंद के सभी मरीजों का सफलतापूर्वक निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है। सीएमएचओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले को दोनों आंखों से मोतियाबिंद की सूची नेत्र सहायक अधिकारियो द्वारा प्राप्त हुई है। इसके बाद जिला बिलासपुर को दोनों आंखों से मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित किया जाना है। जिले को दोनो आंखों से मोतियाबिंद मुक्त ग्राम सरपंच, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सेक्शन प्रभारी/सेक्टर प्रभारी, नेत्र सहायक अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से पूर्व में मोतियाबिंद मुक्त ग्राम का प्रमाण पत्र लिया गया था। वर्तमान मे मोतियाबिंद मुक्त ग्राम का प्रमाण पत्र पुनः लिया जा रहा है। सीएमएचओ ने कहा कि इस संबंध में आम नागरिक जो दोनों आंखों से मोतियाबिंद पीड़ित हैं, से अपील की जाती है कि आगामी 07 दिवस के भीतर उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में सम्पर्क कर जिला चिकित्सालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में एवं 8 एनजीओ हॉस्पिटल जूनेजा आई हॉस्पिटल, जय अम्बे नेत्रालय, मार्क हॉस्पिटल, वेगस हॉस्पिटल, संकल्प आई हॉस्पिटल, श्रीनाथ नेत्रालय, यूनिटी हॉस्पिटल नोबल हॉस्पिटल बिलासपुर में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ ले।