एवीएम सैनिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी “शनिवार10 फरवरी को होंगे, शिक्षक -पालक साथ साथ

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में बच्चों की सही रूप से सर्वांगीण विकास हो सके, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये 10 फरवरी शनिवार को विजयापुरम शाखा में शिक्षक व पालक के बीच होने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम की तैयारी पूरी हो चुकी है । इस कार्यशाला के दौरान अभिभावकों को बच्चों के लिए सैनिक स्कूल से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी एवं अभिभावकों के मन मे उत्पन्न समस्त जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया जाएगा। अभिभावकों और शिक्षको के बीच छात्रो के हित, नए पाठ्यक्रम, दिनचर्या, अनुशासन जैसी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएंगी । अभिभावकों के मन में उठ रहे प्रश्नों का समाधान किया जाएगा।
सैनिक स्कूल में बच्चों की जिम्मेदारी समाज के अन्य विद्यालय के छात्रों से क्यों भिन्न व महत्वपूर्ण है उनका स्वास्थ्य,चेतनावान,अनुशासित जीवन, व्यक्तित्व, खानपान, कर्तव्य समाज के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहा है और रहेगा । इन सभी विषयों की गहन जानकारी एक छात्र के भीतर आत्मसात करना शिक्षक व अभिभावक की ही जिम्मेदारी है । प्रत्येक अभिभावकों का सपना होता है कि उनका बच्चा अपने परिवार, समाज व देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़कर जीवन मे सफलता हासिल करें और समाज मे अपनी अमिट छाप छोड़े ,उन्हीं सपनों को मूर्तरूप देने के उद्देश्य को पूरा करने की मंशा लेकर एक बार फिर इस सभा के माध्यम से शिक्षक व अभिभावक एकजुट होने जा रहे हैं। अब उनके सपने पूरे होंगे । आधारशिला सैनिक स्कूल में बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बच्चों की सफलता अभिभावक , शिक्षक और बच्चो की साझेदारी से स्कूल प्रक्रिया को समृद्ध बनाती है। बच्चों के जीवन निर्माण में पालक व शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।इस कार्यक्रम में भारी तादाद मे अभिभावकों के उपस्थित होने की आशंका जताई जा रही है।कार्यक्रम का समय शाम 4 से 6 रखा गया है। इसके अतिरिक्त पालकों के मन उठने वाले समस्यात्मक सवालों के समाधान हेतु विद्वान वक्ताओं का दल भी उपस्थित रहेगा। यह एक खुला मंच है जो कि पूर्ण रूप से आगंतुकों को समर्पित रहेगा।

Related Articles

Back to top button