पद के अभिमान में पहुंची चोट….बात आई आत्मसम्मान की…कार्रवाई को लेकर लामबंद होता कनिष्ठ प्रशानिक अधिकारी संघ…..कर्तव्य का पालन करना भारी पड़ा थानेदार को….प्रदेश की सुशासन वाली साय सरकार में यह कैसा ड्रामा….?

बिलासपुर–बीते शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में हुए बिलासपुर में नायब तहसीलदार और थानेदार के बीच विवाद का मामला अब काफी तूल पकड़ लिया है। इस विवाद में बुधवार को बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के खिलाफ मिली दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर कर दिया गया।थानेदार को लाइन हाजिर किए जाने के बाद भी यह मामला शांत नहीं हुआ।

आगे और कार्रवाई और जांच के लिए कनिष्ठ प्रशानिक अधिकारी संघ ने अपना विरोध का मोर्चा जारी रखते हुए अगले दिन यानी गुरुवार को इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ ने एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल कर घटना का विरोध जताया। कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ ने इस दौरान नायब तहसीलदार के साथ थानेदार के व्यवहार पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि, मजिस्ट्रियल अधिकारी होने की जानकारी के बावजूद जिस तरह थानेदार ने नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार किया है, वो कतई सही नहीं है। इसके साथ ही थानेदार ने अपने अधिकार और सेवा नियमों का दुरुपयोग किया है। कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ ने मामले में मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मामले की निष्पक्ष जांच, दर्ज FIR को निरस्त करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर जो सवाल खड़े किए जा रहे है।यदि उन सवालों की बात करे तो उससे एक बात तो साफ तौर यह तो स्पष्ट होता कि कही न कही इस पूरे मामले को लेकर जो पक्ष बताया या दिखाया जा रहा है।उन बातों को गौर करने की जरूरत है।सामने लाए जा रहे सीसीटीवी वीडियो और ऑडियो की बात करे तो कहासुनी से लेकर पद के परिचय और कर्तव्य निभाने वाला थानेदार पर ही गाज क्यों गिरी?

बहरहाल इस पूरे मामले में प्रशासन के दो अलग अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोलना प्रदेश की साय सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है।यह घटना सामने आने पर विधायक मंत्री और सरकार के नियंत्रण से बाहर होने का हवाला दे रही है। समय रहते यदि इस मामले को शांत नहीं कराया गया तो प्रदेश में बैठी सरकार के अधीन प्रशासन इसी तरह अपना मोर्चा खोलकर दबाव के साथ अपनी मनमानी पर उतारू रहेगा।

Related Articles

Back to top button